Greater Noida: अगर आवारा कुत्तों से परेशान हैं तो इन नम्बरों पर कॉल करें, प्राधिकरण ने जारी किए

Greater Noida: अगर आवारा कुत्तों से परेशान हैं तो इन नम्बरों पर कॉल करें, प्राधिकरण ने जारी किए

Greater Noida: अगर आवारा कुत्तों से परेशान हैं तो इन नम्बरों पर कॉल करें, प्राधिकरण ने जारी किए

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

अगर ग्रेटर नोएडा के निवासी हैं और आवारा कुत्ते परेशान कर रहे हैं तो विकास प्राधिकरण की ओर जारी किए गए नम्बरों पर सम्पर्क करें। शहर के सेक्टर स्वर्ण नगरी में डॉग शेल्टर होम बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने बीते बुधवार को स्माल एनीमल वैन भी शुरू की है। इस वैन के जरिये एक एनजीओ आवारा कुत्तों का स्टेरिलाइजेशन और वैक्सीनेशन करेगा। 

इसके अलावा प्राधिकरण ने स्वर्ण नगरी में डॉग शेल्टर होम बनाया है। यहां आवारा कुत्तों का इलाज भी किया जाएगा। अगर किसी को अपने इलाके के कुत्तों का स्टेरिलाइजेशन और वैक्सीनेशन कराना है तो इन नंबरों 9599332039, 9643232803 9810000254, 9999382880 फोन कर सकते हैं। यहां से समस्या का समाधान हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने कहा कि इस सुविधा से आवारा कुत्तों का वैक्सीनेशन करवाने में मदद मिलेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.