ग्रेटर नोएडा के एक घर में खड़ी कार से बरामद हुई लाखों रुपए की अवैध शराब, पुलिस ने मारा था छापा

ग्रेटर नोएडा के एक घर में खड़ी कार से बरामद हुई लाखों रुपए की अवैध शराब, पुलिस ने मारा था छापा

ग्रेटर नोएडा के एक घर में खड़ी कार से बरामद हुई लाखों रुपए की अवैध शराब, पुलिस ने मारा था छापा

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

मकान में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, छापाgangaआबकारी विभाग और दादरी पुलिस ने एक मकान पर की छापामार कार्रवाईgangaमकान के भीतर खड़ी कार से भारी मात्रा में बरामद हुई शराब

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के आदेश पर गुरुवार की सुबह आबकारी विभाग और दादरी थाना पुलिस ने ग्रेटर नोएडा शहर में सेक्टर जू-3 के एक मकान पर छापा मारा। मकान के भीतर खड़ी कार से टीम को भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। हालांकि, टीम के पहुंचने से पहले ही शराब तस्करी करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार की सुबह आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह और दादरी थाना क्षेत्र की अजायबपुर चौकी के प्रभारी राकेश बाबू की टीमों ने सेक्टर जू-3 के एक मकान पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान मकान के भीतर खड़ी एक कार से 24 पेटी (1080 क्वार्टर) अवैध देशी शराब, 91 बारकोड, 1825QR कोड 2677 लेबल मिस इंडिया, 20 खाली क्वार्टर, 2 टेप के रोल बरामद किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। 

उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों बबलू, विकास नागर, मोहन सिंह, सुनील और वाहन स्वामी महेश कुमार के खिलाफ आबकारी की धाराओं में मुकदमा दादरी थाने में दर्ज कराया गया है। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई की जारी रहेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.