Tricity Today | नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आ रहे यात्रियों के लिए जरूरी खबर
कोरोना लॉकडाउन के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बस शटल सेवा शुरू की है। यहां से बसें शिवाजी स्टेडियम और अंबेडकर स्टेडियम तक यात्रियों को लेकर जाएंगी। वहां से उन्हें आगे के लिए परिवहन की सुविधाएं मिलेंगी।
Delhi Transport Corporation (DTC) has started bus shuttle services for railway passengers arriving at New Delhi Railway Station, amid #CoronaLockdown. The passengers are dropped off at Shivaji Stadium and Ambedkar Stadium from where they are given further change over of transport pic.twitter.com/Q3RnrhWy0g
— ANI (@ANI) May 15, 2020
देशभर से दिल्ली पहुंच रहे लोगों को आगे की यात्रा की चिंता सता रही है। उनके परिजन भी परेशान हैं। लोग जानकारी कर रहे हैं कि दिल्ली रेलवे स्टेशन आने के बाद वह आगे की यात्रा कैसे करेंगे। दिल्ली सरकार और उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकारों ने इसका इंतजाम किया है। दिल्ली परिवहन निगम ने शुक्रवार की सुबह से ही सीएनजी लो फ्लोर बसों का बेड़ा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगा दिया है। ट्रेनों से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आ रहे यात्रियों को इन बसों के जरिए शिवाजी स्टेडियम और अंबेडकर स्टेडियम तक ले जाया जाएगा। वहां से लोगों को आगे के गंतव्य के लिए टैक्सी, कैब और बसें मिलेंगी। इन दोनों स्थानों पर राज्य परिवहन निगम और कुछ प्राइवेट टैक्सी ऑपरेटर्स ने इंतजाम किए हैं।
देशभर में इधर-उधर फंसे लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए सरकार ने रेल सेवाएं शुरू की हैं। शुक्रवार को कई राज्यों से ट्रेन नई दिल्ली पहुंच रही हैं। नई दिल्ली पहुंचने के बाद लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए डीटीसी में शटल बस सर्विस शुरू की है। दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम और अंबेडकर स्टेडियम पर आगे जाने के लिए इंतजाम किए गए हैं। ट्रेन यात्रा करके आ रहे लोगों का टिकट और मोबाइल में आए एसएमएस को ही आगे की यात्रा का पास माना जाएगा।