Tricity Today | Noida
Noida शहर के लोगों के लिए काम की खबर है। शनिवार यानि आज से शहर की सड़कों और Multilevel Car Parking की शुरूआत हो जाएगी। बहुमंजिला वाहन पार्किंग से बाजार तक ले जाने के लिए मुफ्त में ई-रिक्शा चलाए जा। इंतजाम नोएडा विकास प्राधिकरण ने किया है। इतना ही नहीं Noida Authority ने सड़कों पर होने वाली कार पार्किंग की दरें दोगुनी कर दी हैं। अब सड़कों पर होने वाली कार पार्किंग और मल्टी लेवल कार पार्किंग के रेट में फर्क नहीं रहा है। लिहाजा, शहर में कहीं जाने से पहले या बाजारों में खरीददारी के लिए कार पार्किंग के बदले नियमों का पालन करें।
नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को ई-रिक्शा आ गए हैं। इन रिक्शों के जरिए लोगों को बहुमंजिला वाहन पार्किंग में वाहन खड़े करने के लिए जागरूक किया गया। बहुमंजिला वाहन पार्किंग शुरू करने का ट्रायल भी किया गया है। अब शनिवार से पूरी तरह सड़कों पर और बहुमंजिला वाहन पार्किंग शुरू हो जाएंगी। बहुमंजिला वाहन पार्किंग में करीब 3 हजार वाहन खड़े हो सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि एकसाथ सड़कों से पूरी तरह पार्किंग खत्म नहीं कर सकते हैं।
बैंक और ज्वैलर्स के आसपास सड़कों पर पार्किंग रहेंगी
विकास प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि बैंक और ज्वैलर आदि के यहां आने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। इस वजह से अभी बैंक और ज्वैलर्स के आसपास पार्किंग बनी रहेंगी। धीरे-धीरे सड़कों से पार्किंग समाप्त की जाएंगी। कोरोना से पहले सेक्टर-18 की सड़कों पर 45 स्थानों पर पार्किंग होती थीं। अब 34 स्थानों पर शुरू की जा रही हैं।
सड़क पर वाहन पार्किंग का शुल्क दो गुना कर दिया गया है
सड़क पर वाहन खड़े करने के लिए अभी तक जो शुल्क लगता था, अब उससे दोगुना अधिक देना होगा। यह व्यवस्था सोमवार से लागू हो जाएगी। सड़क पर वाहन पार्किंग सस्ती थी और बहुमंजिला पार्किंग महंगी थीं। जिसके चलते लोग सड़कों पर वाहन पार्किंग करना पसंद करते थे। बता दें कि सेक्टर-18 में बहुमंजिला और सड़कों पर दोनों जगह पार्किंग संचालन का जिम्मा डीएलएफ कंपनी के पास था। कंपनी ने दोनों जगह की पार्किंग को सरेंडर कर दिया है। अब फिलहाल नोएडा प्राधिकरण ही संचालित करेगा।