गाजियाबाद में स्नातक के लिए 35.35 और शिक्षक के लिए 45.24 प्रतिशत डले वोट

गाजियाबाद में स्नातक के लिए 35.35 और शिक्षक के लिए 45.24 प्रतिशत डले वोट

गाजियाबाद में स्नातक के लिए 35.35 और शिक्षक के लिए 45.24 प्रतिशत डले वोट

Tricity Today |

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मेरठ खंड स्नातक एवं मेरठ खंड शिक्षक का निर्वाचन सोमवार को पूर्ण हो गया है। जनपद में 11 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। स्नातक के लिए 35.35 फीसद और शिक्षक के लिए 45.24 फीसद मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। वहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया गया। मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक पद के निर्वाचन के लिए जनपद गाजियाबाद में 11 मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहां 59 बूथों पर वोटिंग की व्यवस्था थी। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई। यह शाम 4 बजे तक चली। 

मतदान प्रक्रिया का जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी भी बूथों का जायजा लिया। उन्होंने भ्रमण के दौरान मतदान प्रक्रिया में जुटे सभी अधिकारी एवं मतदान कार्मिकों को मौके पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मतदान प्रक्रिया के सभी कार्य भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने पर जोर दिया गया। डीएम ने बताया कि जिले में मतदान प्रक्रिया सुचारू, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करा ली गई। सभी केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया गया। 

उधर, अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी वीर सिंह ने बताया कि स्नातक के लिए 35.35 प्रतिशत और शिक्षक के लिए 45.24 प्रतिशत वोट डाले गए। किसी भी केंद्र पर जाली मतदान की सूचना नहीं मिली। स्नातक में 53 हजार 865 और शिक्षक में 6051 मतदाता थे। किसी भी मतदान केंद्र पर एक हजार से ज्यादा मतदाता नहीं थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.