Tricity Today | File Photo
सोमवार को मौसम का पहला कोहरा पड़ा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा कोहरे की घनी चादर में लिपटे हुए हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि दनकौर कोतवाली क्षेत्र में दोनों, यमुना एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हादसे हुए हैं। करीब 20 से वाहन टकराने की जानकारी मिल रही है। दोनों हादसे में कई लोगों को हल्की चोट भी लगी हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे हैं मार्गों को थोड़ी देर रुक कर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया है पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है कि घने कोहरे के चलते हैं वाहनों की गति नियंत्रित रखें विजिबिलिटी बहुत कम है, ऐसे में तेज रफ्तार वाहन बड़े हादसे की वजह बन सकते हैं।
ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा हुआ है। यहां आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई हैं। दनकौर में रोंग साइड आ रही स्कूल बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारी है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कोहरे के चलते हादसा हुआ है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। स्कूल बस और कार समेत कई गाड़ियां अलग-अलग स्थानों पर टकराई हैं। कई लोग घायल हुए हैं। एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस एक्सप्रेस वे पर पहुंची। क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाने में जुटी हुई है। घने कोहरे की वजह से एक और हादसा हादसा ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में ही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुआ है।
इस हादसे में भी कई वाहनों के आपस में टकराने की सूचना मिली है। पुलिस हादसाग्रस्त वाहनों को हटाने में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक यहां कई लोगों को चोट लगी हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सोमवार की सुबह नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घना कोहरा छाया हुआ है। दृश्यता बेहद कम है। जिसकी वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी है। दृश्यता बहुत कम होने के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हादसे हुए हैं।