Tricity Today | ग्रेटर नोएडा में 8 घण्टों से धधक रही है मोबाइल फोन के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी, 100 से ज्यादा फायरमैन और दमकल की 20 गाड़ियां जुटी
ग्रेटर नोएडा में थाना कासना क्षेत्र के ईकोटेक-1 एक्सटेंशन सेक्टर में स्थित जेविया टेलिकॉम नामक कंपनी में भयंकर आग लग गई है। दमकल विभाग की 20 गाड़ियां और 100 से ज्यादा फायरमैन आग बुझाने में जुटे हैं। करीब 8 से दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की मशक्कत में जुटे हैं। ग्रेटर नोएडा के मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे यह हादसा हुआ है। तब से लगातार आग बुझाने का अभियान चल रहा है।
ग्रेटर नोएडा के जेविया टेलीकॉम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। 8 घंटे से आग बुझाई जा रही है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। @Live_Hindustan @noidapolice pic.twitter.com/yP6uYnfO5n
— Sunil pandey (@aviral_sunil) September 27, 2020
अरुण सिंह ने बताया कि कासना थानाक्षेत्र के ईकोटेक प्रथम एक्सटेंशन में स्थित जेविया टेलिकॉम नामक कंपनी मोबाइल फोन की बैटरी और अन्य पार्ट्स बनाती है। उसके भवन में रविवार की दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब आग लग गई। रविवार को कंपनी में अवकाश था। कोई कर्मचारी परिसर में नहीं था। केवल सिक्योरिटी स्टाफ था। सिक्योरिटी स्टाफ को देर से आग लगने की जानकारी मिली। इन लोगों ने पहले खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई।
अरुण सिंह ने बताया कि दमकल विभाग की 20 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में एक दीवार भी तोड़नी पड़ी है। उन्होंने बताया कि कंपनी के एक हिस्से निर्माण भी चल रहा है। जिस समय आग लगी उस समय काफी मजदूर वहां पर काम कर रहे थे। उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग ने काफी विकराल रूप धारण कर रखा है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। हालांकि अभी नुकसान का आकलन नहीं किया गया है। इसके लिए कंपनी मैनेजमेंट के साथ बाद में बैठक और इंक्वायरी होगी।