Tricity Today | ग्रेटर नोएडा का घोड़ी बछेड़ा गांव
ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव में एक युवक ने लाॅकडाउन तोड़ा। घर से बाहर गलियों में घूम रहा था। जब पुलिस ने उसे समझाया तो अभद्रता करने लगा। पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आपको बता दें कि घोड़ी बछेड़ा गांव को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। गांव को जिला प्रशासन ने सील किया हुआ है।
पुलिस ने बताया कि युवक जबरन गांव से बाहर जाने के लिए अड़ा हुआ था। मना करने पर पुलिस से अभद्रता की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। घोड़ी बछेड़ा गांव हाॅटस्पाॅट स्थान के रूप में चिंहित किया गया है। गांव में एक परिवार के दो लोग कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। जिनका उपचार ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में किया जा रहा है। हाॅटस्पाॅट घोषित होने के बाद पुलिस ने गांव के सभी रास्ते सील कर दिए हैं। प्रत्येक रास्ते पर पुलिस तैनात है।
बुधवार को गांव का युवक मोहित रावल गांव से बाहर जाने का प्रयास करने लगा। जिसको लेकर गांव के गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों से उसकी कहासुनी हो गई। एसएचओ दादरी दिनेश सिंह ने बताया कि आरोपी युवक ने लाॅकडाउन तोड़ा है और ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों से अभद्रता की है। जिसके बाद उस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। युवक को गांव से बाहर नहीं जाने दिया गया है। उसे उसके घर में बन्द कर दिया गया है।