Tricity Today | Greater Noida West
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार पांव पसारता जा रहा है। शनिवार को एक और हाउसिंग सोसायटी में पति-पत्नी को संक्रमित घोषित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवा दिया है। परिवार में बुजुर्ग माता-पिता और 8 साल का बच्चा भी हैं। उन्हें फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। उनका भी कोरोनावायरस टेस्ट करवाया जाएगा। दो मामले मिलने के बाद हाउसिंग सोसायटी को श्रेणी-2 के कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है। जिला प्रशासन जल्दी ही सीलिंग का आर्डर जारी करेगा।
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अरिहंत आर्डन हाउसिंग सोसायटी के डी ब्लॉक में रहने वाले पति-पत्नी को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया है। इन दोनों लोगों को तीन-चार दिन पहले बुखार, खांसी और गले में खराश की शिकायत हुई थी। जिसके बाद पति-पत्नी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उपचार के लिए गए थे। वहां इन दोनों लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट करवाया गया, जो सकारात्मक घोषित किया गया है। सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि उनके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता और एक 8 साल का बच्चा हैं। संपर्क में आने के कारण उन लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात करीब 9:00 बजे दंपति को स्वास्थ विभाग उपचार के लिए दोनों को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान लेकर गया है। अरिहंत आर्डन हाउसिंग सोसाइटी में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था। हाउसिंग सोसायटी ग्रीन जोन में रखी गई थी। लेकिन इन दो लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद हाउसिंग सोसायटी को कंटेनमेंट दो में शामिल कर दिया गया है। लिहाजा, हाउसिंग सोसायटी को कंटेनमेंट जोन की दूसरी श्रेणी में शामिल किया जाएगा। दादरी के एसडीएम की ओर से सीलिंग ऑर्डर जारी कर दिया गया है।