Tricity Today | बसपा सांसद मलूक नागर के घर और दफ्तरों पर इनकम टैक्स के छापे
बहुजन समाज पार्टी के बिजनौर संसदीय क्षेत्र से सांसद मलूक नागर के घरों और दफ्तरों पर बुधवार की सुबह आयकर विभाग ने छापामारी की है। मलूक नागर के नोएडा में घर और हापुड़ में दुग्ध संयंत्र पर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा बिजनौर और मेरठ में भी यह कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह दिन निकलते ही आयकर विभाग की टीमों ने सांसद मलूक नागर के ठिकानों पर छापेमारी की है। सांसद, उनके परिवार, रिश्तेदारों, कर्मचारियों और दुग्ध संयंत्र प्रबंधन से जुड़े लोगों को अंदर ही रखा गया है पूछताछ की जा रही है।
बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर का नोएडा के सेक्टर-55 में घर है। बुधवार को दिन निकलते ही आयकर विभाग की टीम उनके घर पहुंची। घर को बंद कर लिया गया है। नोएडा पुलिस भी आयकर विभाग की टीम के साथ गई है। घर में लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। सांसद और उनका पूरा परिवार घर के भीतर है। दूसरी ओर सांसद के हापुड़ में दुग्ध प्लांट पर भी छापा मारा गया है। वहां भी आयकर विभाग की कई टीमें मिलकर कार्रवाई कर रही हैं। जानकारी मिली है कि मेरठ और बिजनौर में भी यह कार्यवाही चल रही है। दरअसल, सांसद का मेरठ में भी घर है और वह बिजनौर से लोकसभा के एमपी हैं।
सांसद मलूक नागर को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का बेहद करीबी माना जाता है। उनका पुराना और पारिवारिक दूध से जुड़ा कारोबार है। इसके अलावा रियल एस्टेट में भी मलूक नागर और उनके परिवार के सदस्य काम कर रहे हैं।