Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों से लागू लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है। अब रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री सेवाएं निलंबित रहने की अवधि को भी तीन मई तक बढ़ा दिया गया है।
All passenger train services on Indian Railways including Premium trains, Mail/Express trains, Passenger trains, Suburban Trains, Kolkata Metro Rail, Konkan Railway etc shall continue to remain cancel till the 2400hrs of 3rd May 2020. #IndiaFightsCorona
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 14, 2020
इससे पहले रेलवे मंत्रालय ने देशभर के सभी संरक्षा रेल कर्मियों को कर्फ्यू पास वितरित कर दिए थे। रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि दो दिन से संरक्षा से जुड़े रेल कर्मचारियों को कर्फ्यू पास दिए जा रहे हैं। इसमें संरक्षा और रनिंग स्टाफ के पास विभाग का पहचान पत्र होने के साथ रेलवे के क्लास वन अधिकारी का पत्र होगा ताकि ड्यूटी के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचने में उनको पुलिस से मंजूरी मिल सके।
रनिंग स्टाफ जैसे कि सहायक ड्राइवर, ड्राइवर, गार्ड, टीटीई, टीसी, स्टेशन प्रबंधक, इलेक्ट्रिकल-मकैनिकल इंजीनियर आदि के घर के पते के आधार पर कंप्यूटराइज्ड डाटाबेस बनाया जा रहा है।