इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में मौत, चंद्रमोहन कांड का खुलासा करने के लिए याद करते हैं लोग

इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में मौत, चंद्रमोहन कांड का खुलासा करने के लिए याद करते हैं लोग

इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में मौत, चंद्रमोहन कांड का खुलासा करने के लिए याद करते हैं लोग

Tricity Today | समरजीत सिंह को पदोन्नति पर बैज लगाते हुए तत्कालीन एसएसपी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह

गौतमबुद्ध नगर में तैनात रहे इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की शुक्रवार की सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। पब्लिक फ्रेंडली और सौम्य व्यवहार के लिए उन्हें जिले के लोग याद रखते हैं। ग्रेटर नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रमोहन से जुड़े आपराधिक कांड को खोलने में समरजीत सिंह ने बड़ी कामयाबी हासिल की थी। उस वक्त यह मामला देशभर की सुर्खियों में छाया हुआ था।

मिली जानकारी के मुताबिक समरजीत सिंह शुक्रवार की सुबह अपने बेटे, ससुर और एक दोस्त के साथ गोरखपुर अपने पैतृक गांव बड़हल जा रहे थे। समरजीत सिंह मूल रूप से गोरखपुर के बड़हल गांव के ही निवासी थे। उनका पूरा परिवार बनारस में रहता है। समरजीत सिंह अपने बीवी, बच्चों के साथ नोएडा में रह रहे थे। शुक्रवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सैफई के पास किसी वाहन को बचाते हुए उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।

समरजीत सिंह का बेटा कार ड्राइव कर रहा था। हादसे में समरजीत सिंह की मौत हो गई है। उनका बेटा, ससुर और दोस्त गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों लोगों को सैफई एम्स में भर्ती किया गया है। उनके ससुर की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। 

समरजीत सिंह गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर, दनकौर, कासना समेत कई थानों में बतौर एसएचओ तैनात रहे थे। उनका पब्लिक फ्रेंडली व्यवहार लोगों को बहुत याद आता है। समरजीत सिंह गौतमबुद्ध नगर से स्थानांतरित होकर गाजियाबाद और हापुड़ में तैनात रहे लेकिन जिले के लोगों से उनका तारतम्य हमेशा बना रहा। 

ग्रेटर नोएडा में तैनाती रहने के दौरान आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्र मोहन शर्मा मामले में समरजीत सिंह ने शानदार कामयाबी हासिल की थी। चंद्र मोहन शर्मा ने एक मूक-बधिर की हत्या करके अपनी कार में रखकर जला दिया था। माना गया था कि चंद्रमोहन की हत्या करके किसी ने शव को जला दिया है। आरटीआई एक्टिविस्ट होने के कारण यह मामला देशभर की सुर्खियों में छा गया था। समरजीत सिंह ने शानदार ढंग से इस मामले का खुलासा करते हुए चंद्रमोहन को उसकी प्रेमिका के साथ बेंगलुरु में गिरफ्तार किया था।

इस खुलासे ने समरजीत के करियर में चार चांद लगा दिए थे। समरजीत सिंह को गैलंट्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में उनकी मौत होने का समाचार मिलने के बाद गौतमबुद्ध नगर के लोग बेहद गमजदा हैं। गौतमबुद्ध नगर में तैनाती के दौरान ही समरजीत सिंह सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के रूप में पदोन्नत हुए थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.