अच्छी खबर : WhatsApp में जल्द मिलेंगी इंश्योरेंस और पेंशन की सुविधाएं

काम की खबर अच्छी खबर : WhatsApp में जल्द मिलेंगी इंश्योरेंस और पेंशन की सुविधाएं

अच्छी खबर : WhatsApp में जल्द मिलेंगी इंश्योरेंस और पेंशन की सुविधाएं

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप (WhatsApp) ने पिछले महीने अपनी पेमेंट सर्विस भारत में लॉन्च करने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब बुधवार को कंपनी ने Facebook Fuel for India 2020 के दौरान कहा कि इस साल के अंत तक ‘अफोर्डेबल सैशे साइज्ड’ हेल्थ इंश्योरेंस को वाट्सऐप के जरिए खरीदा जा सकेगा। यानी इसका मतलब है कि जल्द ही आप WhatsApp के जरिए इंश्योरेंस पॉलिसी भी खरीद सकेंगे। वाट्सऐप ने इस सुविधा को देने के लिए SBI General Insurance Co. Ltd. के साथ करार किया है। इसके अलावा HDFC के साथ वह पेंशन से जुड़ी पॉलिसी भी बेच सकती है।

इंश्योरेंस के साथ-साथ पेंशन पॉलिसी भी खरीदने का मौका 
फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया 2020 इवेंट में वाट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने कहा कि इस साल के अंत तक एसबीआई के किफायती स्वास्थ्य बीमा को वाट्सऐप के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा वाट्सऐप के जरिए एचडीएफसी पेन्शंस और पिनबॉक्स सॉल्यूशंस से जुड़ी पॉलिसी भी खरीद सकेंगे। इससे रिटायरमेंट के लिए बचत करने में उन लोगों को मदद मिलेगी जिन्हें ऑर्गेनाइज्ड एंप्लायमेंट बेनेफिट्स नहीं मिलता है या उनके पास कोई रिटायरमेंट योजना नहीं है।

 WhatsApp Pay से लेनदेन की हुई शुरुआत
वाट्सऐप की पेमेंट सर्विस भारत के यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गई है। देश भर के 2 करोड़ वाट्सऐप यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं। वाट्सऐप ने यह सेवा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के साथ मिलकर शुरू की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.