कोरोना वायरस से 4 की मौत के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक

कोरोना वायरस से 4 की मौत के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक

कोरोना वायरस से 4 की मौत के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण देश में चौथी मौत के बाद हरकत में आई सरकार ने अब सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर रोक लगा दी है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर लगाई गई यह रोक 22 मार्च से प्रभावी होगी।

सरकार की ओर से लगाई गई रोक 22 मार्च से एक सप्ताह तक प्रभावी होगी। साथ ही 65 साल से अधिक उम्र के लोगों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने का निर्देश दिया गया है। हालांकि मेडिकल स्टाफ और सरकारी कर्मचारियों को इससे छूट दी गई है।

राज्य सरकारों से कहा गया कि वो प्राइवेट कंपनियों पर वर्क फ्रॉम होम लागू करें, ताकि कर्मचारी ऑफिस न आएं और घर से ही काम करें। इसके अलावा रेलवे और विमानों में मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया गया है, ताकि लोग कम से कम यात्रा करें और कोरोना के फैलने का खतरा कम रहे।

गौरतलब है कि सरकार ने एहतियातन विदेशी नागरिकों को दिए गए वीजा निरस्त कर दिए थे। साथ ही तुर्की, ब्रिटेन और यूरोपीय देशों से भारतीय पासपोर्ट धारकों के भी आने पर रोक लगा दी थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.