Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
लॉकडाउन में बिना वजह सडक़ों पर दौडऩे वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 30 स्थानों की गई चेकिंग के दौरान 110 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में बिना वजह सडक़ों पर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार रात चेकिंग के दौरान 110 वाहनों के चालान किए गए। कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर घर में रहने की अपील की गई।