Tricity Today | IPL Cancel in Delhi
कोरोना वायरस ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा हैं। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कर्नाटक में कोरोना से पहली मौत हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 15 मरीज सामने आ चुके हैं और आंकड़ा 75 तक पहुंच गया है। वहीं, पूरे विश्व में 1,34,679 लोग संक्रमित हैं और 4900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। WHO के मुताबिक गुरुवार को 24 घंटे में पूरी दुनिया में 321 लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजधानी दिल्ली में किसी प्रकार पब्लिक कार्यक्रम नहीं होगा। आईपीएल के मैच भी दिल्ली में नहीं खेले जाएंगे। यह फैसला कोरोना के खतरे को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को रोकना सबकी जिम्मेदारी है। सर्दी-खांसी के लक्षण दिखने पर घर में रहें। दिल्ली में सभी तरह के सम्मेलन और सेमिनार पर रोक लगा दी गई है। सारे इवेंट रद्द किए जाएंगे। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक यूनिवर्सिटी को बंद करने की घोषणा की है।