Tricity Today | अस्पताल कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार के बाद जमाती माफी मांगते हुए
नोएडा के सेक्टर-39 जिला अस्पताल में बने क्वारंटाइन सेंटर में जमातियों ने अपनी चादर सफाई कर्मियों के मुंह पर फेंकी। जिसके बाद हंगामा हो गया। इसकी वीडियो भी वायरल हो रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया है। हालांकि, जानकारी मिल रही है कि इस दुर्व्यवहार के लिए जमातियों ने माफी मांग ली है।
पुलिस कमिश्नर ऑफिस की मीडिया सेल ने बताया कि मामले स्थानीय पुलिस जरूरी कार्यवाही कर रही है। अस्पताल से जानकारी मिली है कि मंगलवार की दोपहर क्वारंटाइन सेंटर के सफाई कर्मचारी साफ-सफाई करने गए थे। उसी दौरान एक जमाती ने अपनी बेडशीट सफाई कर्मचारी के ऊपर फेंक दी। इस पर सफाई कर्मचारी में आपत्ति जाहिर की तो आरोपी ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने विरोध जताया। क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी अधिकारी से शिकायत की। ऐहतियात के तौर पर अधिकारियों ने पुलिस को बुलाया। इसके बाद आरोपी ने माफी मांग ली।
आपको बता दें कि जिले में जारचा, दनकौर और रबूपुरा से जमाती पकड़े गए हैं। इन लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन करके रखा गया है। इनके सैम्पल लेकर टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। हालांकि, अभी तक जिले में कोई जमाती बीमार नहीं मिला है।