जन शक्ति सेवा समिति फ्लैट खरीदारों की मांगों के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी

जन शक्ति सेवा समिति फ्लैट खरीदारों की मांगों के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी

जन शक्ति सेवा समिति फ्लैट खरीदारों की मांगों के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी

Tricity Today | जन शक्ति सेवा समिति फ्लैट खरीदारों की मांगों के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी

जन शक्ति सेवा समिति कोर कमेटी की मंगलवार को मासिक बैठक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की गई है। बैठक में फ्लैट खरीदारों के समर्थन में निर्णय लिया गया कि उच्चतम न्यायालय में पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन फाइल करेगी। 

समिति के चेयरमैन रवि कांत मिश्रा ने कहा नोएडा प्राधिकरण द्वारा 2010 से 8.5 फीसदी की दर से बिल्डर से ब्याज लिया जा रहा है। जबकि बिल्डर द्वारा फ्लैट खरीदारो से 18 फीसदी की दर से ब्याज लिया जा रहा है। इसके विरोध में संगठन की कानूनी सलाहकार ज्योति चतुर्वेदी ने सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी शुरू कर दी है।

संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि नोएडा के लगभग सभी सेक्टरों और गांव में पानी की गंदी सप्लाई की जा रही है। बिजली सप्लाई की भी लगभग सभी सेक्टर और गांव में दयनीय हालत है। नोएडा प्राधिकरण और बिजली विभाग से पत्र लिखकर सुधार की मांग की है। संगठन ने भारत सरकार से मांग की है कि क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।

इस मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक एएन धवन, मुख्य संयोजक राजेंद्र शुक्ला, महासचिव शिव लाल सिंह, दीपाली दीक्षित, साक्षी शर्मा, संजीव कौशिक, राजेश अवाना, राहुल अरोड़ा, मधु मेहरा, जेएस अरोड़ा, रोहन पंडित और अतुल शर्मा आदि उपस्थित रहें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.