JEE Advanced 2021 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित कराई जाएगी। इस बार परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी आईआईटी खड़गपुर को सौंपी गई है। इस बार अभ्यर्थियों को एक बड़ी राहत दी गई है। इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी 75 फीसदा के कटऑफ से छूट दे दी गई है। पिछले साल तक सिर्फ उन्हीं छात्रों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति थी, जिन्होंने सीबीएसई इंटरमीडियट परीक्षा में 75 फीसदी अंक हासिल किया हो।
पर इस बार 12वीं में 75 फीसदी से कम नंबर वाले छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को यह बड़ी जानकारी दी। बताते चलें कि कोरोना महामारी की वजह से जेईई एडवांस्ड 2021 की परीक्षा तिथियों को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र भी असमंजस की स्थिति में थे। पर अब परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।