Tricity Today | दो मरीजों को ठीक करके घर भेजा
ग्रेटर नोएडा में स्तिथ गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (GIMS) के डॉक्टरों ने कोरोना वायरस को हरा दिया है। डॉक्टरों ने दो कोरोना के मरीज को ठीक करके घर भेज दिया है। जिम्स प्रशासन ने बताया कि कोरोना वायरस पॉजिटिव संक्रमण के साथ यहां भर्ती किए गए दो और मरीजों को प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज किया गया और अब वह नकारात्मक पाए गए हैं। वह ठीक हो गए हैं। दोनों को छुट्टी देकर घर भेजा जा रहा है।
जिम्स के पीआरओ ने बताया कि दोनों मरीजों 24 घण्टों के अंतराल पर 2 नमूने लिए गए हैं। दोनों जांच रिपोर्ट नकारात्मक हैं। दोनों रोगी स्पर्शोन्मुख हैं। यह रोगी के ठीक होने की पुष्टि करता है। मरीजों को छुट्टी दी जा रही है। वे अब 14 दिनों के लिए घर में ही संगरोध करेंगे। GIMS रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव प्रति आभारी है। बीएन सिंह डीएम और डॉ अनुराग भार्गव सीएमओ का मार्गदर्शन और सहायता बहुत महत्वपूर्ण रही हैं। इस सफलता के लिए सभी प्रयासों के लिए डॉक्टरों, नर्सों और पैरासिनिकल स्टाफ की टीम के लिए GIMS आभारी है
पीआरओ ने बताया कि जो कोई भी मरीजों और उपचार करने वाले कर्मचारियों के साथ बातचीत करना चाहता है, वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में आ सकता है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित 13 मरीजों को अब तक भर्ती करवाया जा चुका है। इनमें से 3 मरीजों को जिम्स के डॉक्टरों ने ठीक करने में कामयाबी हासिल कर ली है। एक मरीज को बुधवार को ही अस्पताल से छुट्टी देकर उसके घर भेजा जा चुका है।