खुशखबरी : ग्रेटर नोएडा के इस सेक्टर में जिओ फाइबर वाईफाई का काम शुरू, मार्च से चालू होंगे कनेक्शन

खुशखबरी : ग्रेटर नोएडा के इस सेक्टर में जिओ फाइबर वाईफाई का काम शुरू, मार्च से चालू होंगे कनेक्शन

खुशखबरी : ग्रेटर नोएडा के इस सेक्टर में जिओ फाइबर वाईफाई का काम शुरू, मार्च से चालू होंगे कनेक्शन

Tricity Today |

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा- 2 के लोगों के लिए ख़ुशी की खबर है। सेक्टर में जिओ फाइबर वाईफाई का काम शुरू हो गया है। अब बहुत ही जल्द लोगों को बीएसएनएल के साथ जिओ वाईफाई की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए डेल्टा- 2 आरडब्लूए काफी समय से मेहनत कर रहा था।  

डेल्टा-2 के आरडब्लूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि गुरुवार को सेक्टर के block-I में मेन रोड से काम शुरू हो गया है। सेक्टर के अंदर पिछले कई सालों से जिओ फाइबर वाईफाई की डिमांड चलती आ रही थी। आरडब्लूए के प्रयासों से सेक्टर के अंदर जियो वाई-फाई का काम शुरू हो गया है। जल्द ही पूरे सेक्टर में वाईफाई कनेक्शन शुरू हो जाएगा और सेक्टर पूरा फाइबर वाईफाई से लैस नजर आएगा। 

उन्होंने बताया कि जिओ फाइबर केबल के लिए पिछले कई महीनों से लगातार जियो अधिकारियों से संपर्क में थे और काफी प्रयासों से यह कार्य शुरू हो पाया है। पिछले काफी महीनों से लगातार जिओ फाइबर के लिए मेहनत करने वाले और सेक्टर में अंदर काम शुरू करने के लिए काफी लोगों का सराहनीय कार्य रहा है। इसमें डेल्टा-1 के आरडब्लूए के उपाध्यक्ष रिंकू भाटी, संगठन सचिव रविंद्र भाटी, योगेश चंदेला, एडवोकेट अनिल भाटी, एडवोकेट दलवीर डेढ़ा, कर्नल अनुज श्रीवास्तव, सुवीर सिंह, तिलक भाटी, कर्मवीर भाटी, अशोक तिवारी, बॉबी भाटी, जीतू ठाकुर और सभी सेक्टर वासियों के सहयोग से यह संभव हो पाया है।

जिओ कंपनी के अमित सिंह और दीपक शर्मा ने बताया कि फरवरी के लास्ट तक लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। मार्च के पहले हफ्ते में कनेक्शन चालू कर दिए जाएंगे। जल्द से जल्द सेक्टर में कनेक्शन चालू हो, जिसके लिए आरडब्ल्यू का काफी सहयोग हमें लेना पड़ेगा। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.