Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा की सेक्टर-5 स्थित जेजे कॉलोनी और सेक्टर-135 वाजिदपुर गांव को सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से दोनों आवासीय परिसर को सील करने का आदेश जारी किया गया है। जेजे कॉलोनी और वाजिदपुर गांव अगले 5 अप्रैल की रात 10 बजे तक सील रहेंगे। इन दोनों स्थानों से कोरोनावायरस के पांच संक्रमित लोग शनिवार की सुबह पाए गए हैं। जिसके बाद इन इलाकों में सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया गया है।
जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि कोरोनावायरस से संक्रमित लोग पाए जाने के बाद एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी और एसडीएम दादरी राजीव राय ने दोनों आवासीय क्षेत्रों को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मचारियों की टीम दोनों स्थानों पर सैनिटाइजेशन कर रहे हैं। यह पाबंदी 5 अप्रैल की रात 10 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान जेजे कॉलोनी और वाजिदपुर गांव में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। अगर किसी व्यक्ति ने इस आदेश की अवहेलना की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आपातकालीन स्थिति के बारे में उप जिलाधिकारी या मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जानकारी दी जा सकती है।