कैलाश हॉस्पिटल एंड न्यूरो इंस्टीट्यूट का रविवार को उदघाटन होगा, ये होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

कैलाश हॉस्पिटल एंड न्यूरो इंस्टीट्यूट का रविवार को उदघाटन होगा, ये होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

कैलाश हॉस्पिटल एंड न्यूरो इंस्टीट्यूट का रविवार को उदघाटन होगा, ये होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

Tricity Today | Kailash Hospital and Neuro Institute

कैलाश अस्पताल समूह में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। नोएडा के सेक्टर-71 में रविवार को कैलाश हॉस्पिटल एंड न्यूरो इंस्टीट्यूट का शुभारंभ होगा। उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डा.महेश शर्मा उपस्थित होंगे।

अस्पताल समूह के प्रवक्ता ने बताया कि इस अस्पताल में अत्याधुनिक सेवाएं मिलेंगी। जिसमें न्यूरो सर्जरी और न्यूरोलॉजी के अलावा कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, कैंसर, प्लास्टिक सर्जरी, आंख और दंत रोग विभाग भी हैं। यह अस्पताल रविवार को विधिवत रूप से काम करना शुरू कर देगा। अस्पताल में एमआरआई, सिटी स्कैन और कैथ लैब जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं।

कैलाश अस्पताल समूह में नोएडा सेक्टर-27, ग्रेटर नोएडा, जेवर, खुर्जा, बेहरोड़ (राजस्थान), देहरादून में अस्पताल, नैचुरोपैथी ग्रेटर नोएडा और नोएडा सेक्टर-62 में हेल्थ विलेज हैं। पूर्वी दिल्ली में भी एक नया अस्पताल शुरू होने वाला है। देश के अनुभवी चिकित्सकों का बड़ा समूह कैलाश अस्पतालों के साथ काम कर रहा है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.