Tricity Today | Kanika Kapoor
कनिका कपूर ने पिछले दिनों प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया था। लेकिन इसके लिए डॉक्टर्स को ये भी देखना था कि कनिका प्लाज्मा दे सकती हैं या नहीं। अब लखनऊ स्थित केजीएमयू में हुई जांच में कनिका का एंटीजन टेस्ट निगेटिव और ब्लड सैंपल भी मानकों पर खरा उतरा है।
इसका मतलब ये है कि कनिका कपूर प्लाज्मा डोनेशन के लिए पूरी तरह फिट पाई गई हैं। अब डॉक्टर्स जरूरत के हिसाब से कभी भी कनिका का प्लाज्मा ले सकते हैं। प्लाज्मा देने के लिए कनिका को अस्पताल जाना होगा।
डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना सर्वाइवर्स के ब्लड से प्लाज्मा निकालकर अगर कोरोना मरीजों को दिया जाये तो वो ठीक होने में मदद करता है। प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कई कोरोना सर्वाइवर्स सामने आ रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्लाज्मा थेरेपी को अभी एक्सपेरिमेंटल बताया है।