काम की खबर: लॉकडाउन के दौरान कार स्टार्ट जरूर करते रहें, बैट्री की बनी रहेगी लाइफ

काम की खबर: लॉकडाउन के दौरान कार स्टार्ट जरूर करते रहें, बैट्री की बनी रहेगी लाइफ

काम की खबर: लॉकडाउन के दौरान कार स्टार्ट जरूर करते रहें, बैट्री की बनी रहेगी लाइफ

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

आमतौर पर गाड़ियां रोज सड़कों पर दौड़ती रहती है लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से गाड़ियां खड़ी हैं। लॉकडाउन को दो सप्ताह से अधिक का समय हो गया है। इसलिए जिन लोगों ने अपनी गाड़ियों में हैंडब्रेक लगा रखा है, उसे तत्काल ही हटा दें। क्योंकि हैंडब्रेक पर 10 से 15 दिन से अधिक समय तक गाड़ी खड़ी रहती है तो उसके ब्रेक पैड जाम होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। एक बार यदि वह चिपक गया तो फिर उसे बदलवाना ही पड़ता है।

ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट अवधेश शिशौदिया का कहना है कि जब भी गाड़ी को लंबे समय तक खड़ा करना हो तो उसे गियर में डाल दें या फिर पार्क मोड में करके छोड़ दें। इससे भी बेहतर तरीका है कि कार के पहिए को लॉक कर दें। उनका कहना है कि लंबे समय तक पार्क करने वाले वाहन स्वामी जब अपने वाहन की सही से देखभाल नहीं करते हैं तो उनके सामने कई तरह की दिक्कत आ जाती है।

वह बताते हैं कि यदि कार पार्क की है तो अंदर खाने का कोई सामान नहीं होना चाहिए। यदि खाने का सामान है तो उसमें फंगस लग जाएगा और चूहों के भी आने की संभावना रहती है। जिससे कार का डैशबोर्ड भी खराब हो सकता है। कार अगर खुले में खड़ी है तो उसे कवर करके जरूर रखें, धूप से कार के पेंट पर असर पड़ सकता है।

एक्सपर्ट बताते है कि जब लंबे समय तक कार खड़ी रखनी है तो तेल की टंकी को फुल रखना सही होता है। खाली टंकी में हवा भरने से जंग लगने की संभावना बन जाती है, जो कार के लिए ठीक नहीं है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट पुलकित शर्मा का कहना है कि आमतौर पर लोग कार को एक ही जगह पर पार्क करके भूल जाते हैं। लेकिन जब यह लंबे समय तक पार्क रहती है तो जिस पोजिशन में कार खड़ी होती है वहां के टॉयर के फ्लैट होने की भी संभावना बनी रहती है। इसलिए हफ्ते में एक बार कार को थोड़ा आगे-पीछे कर देना चाहिए। हवा का प्रेशर जरूर चेक करते रहें।

इस समय लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर वाहन नहीं चल रहे। गाड़ियां खड़ी हैं। इसलिए वाहन स्वामी को हर तीसरे दिन एक बार अपनी गाड़ी को जरूर दो से तीन मिनट के लिए स्टार्ट कर देना चाहिए। इससे उसकी बैटरी सुरक्षित रहती है। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो बैट्री डिस्चार्ज हो सकती है। कभी-कभी बैट्री की प्लेट के खराब होने की भी संभावना रहती है। स्टार्ट कर देने से पूरी कार का सिस्टम एक बार एक्टिव हो जाता है। एसी चलाने पर ब्लोअर जरूर चलाए। जिससे धूल मिट्टी बाहर निकल जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.