ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ला रेजिडेंशिया के सुरक्षा गार्ड्स को 3 महीनों से सैलरी नहीं मिली, किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ला रेजिडेंशिया के सुरक्षा गार्ड्स को 3 महीनों से सैलरी नहीं मिली, किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ला रेजिडेंशिया के सुरक्षा गार्ड्स को 3 महीनों से सैलरी नहीं मिली, किया प्रदर्शन

Social Media | ला रेजिडेंशिया के सुरक्षा गार्ड्स को 3 महीनों से सैलरी नहीं मिली, किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंशिया हाउसिंग सोसायटी के सुरक्षाकर्मी मंगलवार की दोपहर स्ट्राइक पर चले गए। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि जब तक उनको वेतन नहीं मिलेगा। वो ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे। गार्ड्स ने बताया कि उन्हें पिछले 3 महीनों से सैलरी नहीं दी गई है। जबकि वह दिन रात मेहनत करके लॉकडाउन पीरियड में काम करते रहे हैं। 

हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले सुमिल जलोटा का कहना है, "सोसाइटी का प्रत्येक घर हर महीने सही समय पर मेंटेनेंस चार्ज का भुगतान कर रहा है। लॉकडाउन पीरियड के दौरान भी किसी निवासी ने मेंटेनेंस चार्ज नहीं रोका। सवाल यह उठता है कि जब हम समय पर बिल्डर को मेंटेनेंस चार्ज दे रहे हैं तो सुरक्षाकर्मियों को सैलरी क्यों नहीं मिल रही है। पिछले 3 महीनों से हमारी हाउसिंग सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों को सैलरी नहीं मिली है।"

सुनील जलोटा बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान कई सुरक्षाकर्मियों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई थी। ऐसे में सोसाइटी के निवासियों ने अपने स्तर पर इन कर्मचारियों को राशन दिया था। जब सोसाइटी का हर घर समय पर मेंटेनेंस चार्ज दे रहा है तो ऐसे में यह सब समस्याएं पैदा नहीं होनी चाहिए। सुमिल जलोटा का कहना है कि सोमवार को सुरक्षाकर्मियों ने हड़ताल की है। 

सुरक्षा कर्मियों का कहना है, "हम लोगों के लिए यहां काम करना मजबूरी बन गई है। हमारा 3 महीने का वेतन कंपनी के ऊपर बकाया है। अगर हम नौकरी छोड़कर जाते हैं तो हमें यह 3 महीने का वेतन नहीं मिलेगा। हमारी इसी कमजोरी का फायदा कम्पनी वाले उठा रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.