मजदूर नोएडा से पैदल चलकर पहुंचा बरेली, फिर उड़ाई हजारों लोगों ने अफवाह

मजदूर नोएडा से पैदल चलकर पहुंचा बरेली, फिर उड़ाई हजारों लोगों ने अफवाह

मजदूर नोएडा से पैदल चलकर पहुंचा बरेली, फिर उड़ाई हजारों लोगों ने अफवाह

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

लॉकडाउन में नोएडा से पैदल चलकर एक मजदूर बरेली जैसे ही पहुंचा मोहल्ले में हड़कंप मच गया। किसी युवक ने अफवाह फैला दी कि कोरोना संक्रमित युवक मोहल्ले में आया गया है। मोहल्ले में हजारो लोग रहते है। इसको लेकर मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल बन गया। युवक ने अपना मेडिकल प्रमाण पत्र भी लोगों को दिखाया। सामाजिक संगठन की मदद से उस युवक की मदद की गई।

समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी ने बताया कि फुटा दरवाजे पर एक व्यक्ति परेशान हालात में पहुंचा। वो रो कर बोल रहा था कि नोएडा से पैदल चलकर बरेली के मोहल्ला मलूकपुर तलैया पहुंचा। उसने बताया कि एक सप्ताह से लगातार पैदल चलते चलते पैरों में छाले पड़ गए हैं। उसके पास डाक्टर का प्रमाण पत्र भी है। नदीम शमसी ने बताया कि जब युवक मोहल्ले में पहुंचा तो वहां किसी ने अफवाह उड़ा दी थी कि कोरोना संक्रमित युवक घूस आया है। इस पर क्षेत्रवासियों ने विरोध कर दिया। इस युवक को थाना किला लेकर गए थे। थाना इंचार्ज की मदद से व्यक्ति को उनके घर पहुंचाया गया। मुजाहिद इस्लाम ने बताया कि युवक का नाम यामीन खान है और वो एक मजदूर है। संगठन की तरफ से उसको राशन दिया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.