Tricity Today | कलेक्ट्रेट में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों ने एडीएम के सामने किया हंगामा
जिला मुख्यालय में स्थित जमीन से संबंधित कागजों के रिकॉर्ड रूम का सोमवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निरीक्षण किया। वहां मौजूद किसान एवं अधिवक्ताओं ने रिकॉर्ड रूम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रेडियम के समक्ष हंगामा कर दिया। स्टेडियम की मौजूदगी में रिकॉर्ड रूम में काम होने पर किसान एवं अधिवक्ताओं का गुस्सा शांत हुआ।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह ने बताया कि सोमवार को कलेक्ट्रेट में स्थित रिकॉर्ड रूम क्या निरीक्षण किया गया था। पिछले काफी दिनों से रिकॉर्ड रूम में खामियों की जानकारी मिल रही थी। जिसके बाद यह निरीक्षण किया गया। जब है रिकॉर्ड रूम में पहुंचे तो वहां मौजूद किसानों एवं अधिवक्ताओं ने यहां पर बैठने वाले कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया।
एडीएम ने बताया कि किसानों एवं अधिवक्ताओं की बात सुनी गई। वही किसानों के अधिवक्ताओं का कहना था कि रिकॉर्ड रूम में मौजूद अधिकारी यहां अपनी जमीनों की जानकारी के लिए कागज निकलवाने के लिए आते हैं, तो उनसे अवैध धन की मांग की जाती है। यदि इस प्रक्रिया को नहीं रोका गया तो आंदोलन किया जाएगा। एडीएम ने पूरे मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।