नोएडा-7X सेक्टर की सोसायटी में लिफ्ट गिरी, बुजुर्ग को लगी गंभीर चोट, गुस्से में निवासी

नोएडा-7X सेक्टर की सोसायटी में लिफ्ट गिरी, बुजुर्ग को लगी गंभीर चोट, गुस्से में निवासी

नोएडा-7X सेक्टर की सोसायटी में लिफ्ट गिरी, बुजुर्ग को लगी गंभीर चोट, गुस्से में निवासी

Google Images | Lift fell down in Noida-7X sector society

नोएडा के 7X सेक्टर में हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट गिर गई। इस हादसे के वक्त लिफ्ट में सवार बुजुर्ग को गंभीर चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद से सोसाइटी के लोग दहशत में हैं। निवासियों ने बिल्डर के प्रति रोष जाहिर किया है। लोगों का कहना है कि रखरखाव के अभाव में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। बिल्डर से लगातार शिकायत की जाती हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। शुक्रवार को हुए इस हादसे के बाद पुलिस से लिखित शिकायत की गई है। पुलिस ने अभी मामले में एफ आई आर दर्ज नहीं की है।

चौथी मंजिल से सीधे पहली मंजिल पर आकर गिरी लिफ्ट

नोएडा के सेक्टर-74 में स्थित सुपरटेक केपटाउन हाऊसिंग सोसायटी के सीजी-2 टॉवर में शुक्रवार को यह हादसा हुआ है। यहां लिफ्ट अचानक नीचे आ गिरी। सोसायटी के इस टावर में रहने वालीं प्रज्ञा ने बताया, "मेरे पिताजी रविन्द्र सिंह शुक्रवार को लिफ्ट में सवार थे। वह पांचवीं मंजिल पर अपने फ्लैट में जा रहे थे। मैं खुद सीढ़ियों से जा रही थी। चौथी मंजिल तक लिफ्ट सही ढंग से गई, फिर अचानक तेज आवाज आई। लिफ्ट सीधे नीचे बेसमेंट के प्लेटफॉर्म में नीचे आ गिरी। इस हादसे में मेरे पिताजी को बहुत तेज झटका लगा है।"

रविंद्र सिंह की रीढ़, कूल्हे, घुटनों और पैरों में गंभीर चोट लगी हैं

प्रज्ञा का कहना है कि वह दौड़कर नीचे आईं। उन्होंने हादसे के बारे में सोसायटी के सुरक्षा कर्मियों और मेंटेनेंस स्टाफ को दी। टॉवर में रहने वाले पड़ोसी एकत्र हो गए। सुरक्षा कर्मियों ने लोगों की मदद से रविंद्र सिंह को लिफ्ट से निकाला। उन्हें तेज झटका लगा है। जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी, कूल्हे की हड्डियों, घुटनों और पैरों में गंभीर चोट लगी हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बिल्डर केवल सोसायटी पर कब्जा करके बैठा रहना चाहता है : एओए

सुपरटेक केपटाउन हाऊसिंग सोसायटी की अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण शर्मा ने कहा, "बिल्डर केवल सोसायटी पर कब्जा करके बैठा रहना चाहता है। अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के कामकाज में अड़ंगा लगाता है। यह लिफ्ट करीब 22 दिन खराब पड़ी रही। कई बार शिकायत करने के बाद ठीक करवाई गई थी। बिल्डर लिफ्ट रख-रखाव नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से लगातार घटनाएं हो रही हैं। शुक्रवाार को हादसे के बाद करीब आधा घंटा बुजुर्ग लिफ्ट में फंसे रहे। वह हार्ट पेशेंट हैं। कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ईश्वर की कृपा से उन्हें केवल चोट लगी हैं। यहां लोगों में बिल्डर के खिलाफ गुस्सा व्याप्त है।

लिफ्ट दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी ठेकेदार कम्पनी की है : सुपरटेक

दूसरी ओर सुपरटेक बिल्डर का कहना है कि लिफ्ट के रखरखाव की जिम्मेदारी कम्पनी की है। कम्पनी प्रवक्ता  कहा, इसके लिए ठेकेदार कम्पनी को वार्षिक अनुरक्षण शुल्क का भुगतान किया जा रहा है। ठेकेदार कम्पनी लिफ्ट का मेंटिनेंस कर रही है। शुक्रवार को लिफ्ट में हुए हादसे के बारे में जानककारी नहीं है। किसी निवासी या अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन अभी शिकायत नहीं की है।

सोसायटी के निवासियों ने कहा- लोगों की सुरक्षा राम भरोसे है

सोसायटी के निवासियों ने इस हादसे के बाद बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निवासियों ने कहा कि बिल्डर पूरी तरह लापरवाह है। निर्माण बहुत घटिया है। लोगों की सुरक्षा राम भरोसे है। यहां कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हर सप्ताह कोई न कोई हादसा सोसायटी में हो रहा है। लिफ्ट जाम होना, झटके से रुक जाना और बीच में झटके लेना सामान्य घटना हैं। मेंटेनेंस फीस वसूलने के बाद भी सोसायटी में सुविधाओं का अभाव है। ज्यादातर समय लिफ्ट खराब पड़ी रहती हैं। शिकायतों के बावजूद भी बिल्डर और लिफ्ट लगाने वाली सोसायटी सुधार नहीं कर रही हैं। लोगों का कहना है कि इतने महंगे फ्लैट खरीदकर भी जान जोखिम में है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.