महेश शर्मा और पंकज सिंह ने 6 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया

महेश शर्मा और पंकज सिंह ने 6 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया

महेश शर्मा और पंकज सिंह ने 6 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया

Google Image | Dr. Mahesh Sharma & MLA Pankaj Singh

गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने रविवार को विधायक पंकज सिंह के साथ 9.36 करोड़ रूपये की लागत वाली 6 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। शिलान्यास कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबन्धक राजीव त्यागी, प्राधिकरण अभियन्त्रण विभाग के अधिकारी और फोनरवा के पदाधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

नोएडा, सेक्टर-52
राजीव त्यागी ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन 5 पृथक-पृथक स्थलों पर सम्पन्न हुआ। सबसे पहले सेक्टर-52 में पूर्वाह्न 11.00 बजे, सेक्टर-70 में 11.30 बजे, सेक्टर-66 में 12.00 बजे और सेक्टर-22 में अपराह्न 12.30 बजे कार्यक्रम हुए। सेक्टर-52 के निवासियों की सुविधा के दृष्टिगत आन्तरिक सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य की लागत 2.45 करोड़ रूपये है।

नोएडा, सेक्टर-70
महाप्रबन्धक राजीव त्यागी ने बताया कि सेक्टर-70 के स्थानीय निवासियों और अन्य जनमानस की सुविधा के लिए सड़क का सौन्दर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। सेक्टर-70 में 24 मी0 व 18 मी0 चैड़ी सड़क की पटरियों पर सी.सी. पेवर ब्लाॅक लगाया जा रहा है, जिसकी लागत रु0 2.49 करोड़ है।

नोएडा, सेक्टर-66, श्रमिक कुंज
सेक्टर-66 श्रमिक कुंज के निवासियों के अनुरोध पर निवासियों की सुविधा के दृष्टिगत निर्मित भवनों के वाह्य प्लास्टर और श्रमिक कुंज में निर्मित शौचालयों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिस पर 1.75 रूपये करोड़ की लागत अनुमानित है।

नोएडा, सेक्टर-66 5ः आबादी पाॅकेट
सेक्टर-66 में 5ः आबादी पाॅकेट की आन्तरिक नालियों की मरम्मत और सड़क की पटरियों पर पेवर ब्लाॅक के कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत 69.27 रूपये लाख है।

नोएडा, सेक्टर-22 
सेक्टर-22 के निवासियों की सुविधा के दृष्टिगत सेक्टर-22 के बी और सी ब्लाॅक के मध्य, मदर डेयरी के सामने की सड़क की पटरियों पर सीसी पेवर ब्लाॅक का कार्य, पुलिया को ऊंचा करने के कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत 1.02 रूपये करोड़ है।

नोएडा, सेक्टर-22
सेक्टर-22 में ही एक अन्य कार्य सेक्टर-22 के ए-ब्लाॅक की सड़क पर सीसी पेवमेन्ट, नाली की मरम्मत और पुलिया को ऊंचा कर एमएस जाल लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया। जिस पर 94.56 लाख रूपये है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.