JEE Mains और NEET: प्रधानमंत्री के दरबार में पहुंचा मामला, ममता बनर्जी ने पत्र भेजा, पढ़िए क्या लिखा

JEE Mains और NEET: प्रधानमंत्री के दरबार में पहुंचा मामला, ममता बनर्जी ने पत्र भेजा, पढ़िए क्या लिखा

JEE Mains और NEET: प्रधानमंत्री के दरबार में पहुंचा मामला, ममता बनर्जी ने पत्र भेजा, पढ़िए क्या लिखा

Tricity Today | प्रधानमंत्री के दरबार में पहुंचा मामला, ममता बनर्जी ने पत्र भेजा

JEE Mains और NEET की प्रवेश परीक्षाओं से जुड़ा मामला अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरबार में पहुँच गया है। दरअसल, परीक्षा आयोजित करवाने और नहीं करवाने के मुद्दे पर देश में बहस चल रही है। इसी बीच मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान जेईई व एनईईटी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की।

ममता ने अपने पत्र में केंद्र से यह भी अनुरोध किया कि वह छात्र समुदाय के हित में जेईई व एनईईटी परीक्षाएं आयोजित करने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए उच्चतम न्यायालय में अपील करने पर विचार करे। उन्होंने एक सितंबर से शुरू होने वाली जेईई व एनईईटी परीक्षाएं आयोजित करने के लिए मंगलवार को राज्य सरकार को पत्र मिलने के बाद मोदी को पत्र लिखा।

ममता ने लिखा, ''मुझे पता है कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने जेईई व एनईईटी परीक्षाएं आयोजित करने के संबंध में फैसला दिया है और केंद्र सरकार इसके अनुसार आगे बढ़ने के निर्देश जारी कर रही है। हालांकि, मैं आपसे इसमें हस्तक्षेप करने तथा यह विचार करने के लिए अनुरोध करना चाहूंगी कि केंद्र सरकार सर्वोच्च न्यायालय में अपील करें। ममता ने कहा कि छात्रों के हित में ऐसा हस्तक्षेप बहुत आवश्यक है।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.