Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
बुधवार की सुबह गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस में जिले के बाजारों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। इसके लिए ओड-इवन फार्मूला लागू किया जाएगा। किस दिन कौन सी दुकान खुलेगी, यह तय करने के लिए बुधवार को सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारी और व्यापारिक संगठनों के बीच बैठक होंगी।
जिले के बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी गई है लेकिन एक दिन आधा बाजार खुलेगा और दूसरे दिन आधा बाजार खोला जाएगा। मतलब, अड़ोस पड़ोस की दुकान में एक दिन में एक ही खुलेगी। नोएडा ग्रेटर नोएडा और जिले के सभी कस्बों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को इसी ओड-इवन फार्मूले के आधार पर खोला जाएगा। रोजाना शाम 7:00 बजे से पहले बाजार को बंद करना होगा।
जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि बाजार को कुछ इस तरह खोला जाए कि शाम 7:00 बजे तक हर हाल में दुकान संचालक अपने घर पहुंच जाएं। मेडिकल स्टोर और आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी गतिविधियों पर यह पाबंदी लागू नहीं की जाएगी।
आज अधिकारी व्यापारी संगठनों के साथ बैठक करेंगे
डीएम ने यह व्यवस्था लागू करने के लिए मंगलवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ वाणिज्य कर विभाग के अपर आयुक्त को बैठक करने का निर्देश दिया है। इन बैठकों में बाजार को खोलने की व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। किस दिन कौन दुकानदार अपनी दुकान खोलेगा, इसके लिए रोस्टर और टाइम टेबल जारी किया जाएगा। जो दुकान खुलेगी, उनके दुकानदारों को फेस मास्क, फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा। ग्लव्स का इस्तेमाल करना होगा। दुकान में सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। सामान खरीदने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाने होंगे। प्राधिकरण के अधिसूचित गांवों को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में और नगर पालिका क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोलने की अनुमति होगी।
शहर में साप्ताहिक बाजार नहीं खुलेंगे, देहात में खोले जाएंगे
जिलाधिकारी सुहास एलवाई नर बताया कि शहरी क्षेत्र में कोई भी साप्ताहिक बाजार नहीं खुलेगा। ग्रामीण क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगाने की अनुमति होगी। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि किसी भी स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अगर नहीं किया जाएगा तो वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के कर्मचारी-अधिकारी निरंतर निगरानी करेंगे।