Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
लॉकडाउन का असर हर क्षेत्र पर पड़ रहा है। औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन बंद है तो उनकी मांग में भी कमी आई है।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया पर कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन का असर पड़ा है। कंपनी की घरेलू बाजार में पिछले महीने एक भी कार नहीं बिकी। मालूम हो कि लगातार बढ़ रहे मामलों और दुनिया में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सरकार ने 25 मार्च को ही देश में लॉकडाउन लगा दिया था।
लॉकडाउन के लिए जारी सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार कंपनी के संयंत्रों में उत्पादन बंद है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अप्रैल 2020 में उसकी घरेलू बिक्री शून्य रही है।