फीस के मुद्दे पर अभिभावकों के साथ खड़ी हुईं मायावती, बोलीं- सरक़ार अपने शाही खर्चे में कटौती करें, बच्चों की फीस माफ करें

फीस के मुद्दे पर अभिभावकों के साथ खड़ी हुईं मायावती, बोलीं- सरक़ार अपने शाही खर्चे में कटौती करें, बच्चों की फीस माफ करें

फीस के मुद्दे पर अभिभावकों के साथ खड़ी हुईं मायावती, बोलीं- सरक़ार अपने शाही खर्चे में कटौती करें, बच्चों की फीस माफ करें

Google Image | BSP chief Mayawati

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने शनिवार को कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारें अपने शाही खर्चे में कटौती कर व्यापक जनहित में बच्चों की स्कूल फीस माफ करें।

बसपा प्रमुख ने ट्वीट किया, ''कोरोना लॉकडाउन से संक्रमित देश की आर्थिक मन्दी से भीषण बेरोजगारी व जीवन में अभूतपूर्व संकट झेल रहे करोड़ों लोगों के सामने बच्चों के फीस जमा करने की समस्या संगीन होकर अब धरना-प्रदर्शन आदि के रूप में सामने आई है व उन्हें पुलिस के डण्डे खाने पड़ रहे हैं, जो अति-दुःखद।''

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ''ऐसे 'एक्ट ऑफ गॉड के समय में संवैधानिक मंशा के अनुरूप सरकार की कल्याणकारी राज्य होने की भूमिका खास तौर से काफी बढ़ जाती है। केन्द्र व राज्य सरकारें अपने शाही खर्चे में कटौती करके सरकारी व प्राइवेट स्कूल फीस की प्रतिपूर्ति करें अर्थात व्यापक जनहित में बच्चों की स्कूल फीस माफ करें।''

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.