Tricity Today | बंदियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बताए गए कोरोना से बचने के उपाय
गौतमबुद्ध नगर जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों के मध्य विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन न्यायालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा किया गया। शिविर के माध्यम से बंदियों को कोरोना बीमारी से बचने के बारे में बताया गया। बंदियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग करना, साफ सफाई का ध्यान रखना, बैरक एंव कपडों की नियमित सफाई करना, नियमित रूप से सेनेटाइज कराना आदि की जानकारी दी गई।
गौतमबुद्व नगर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मिनाक्षी सिन्हा ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों के मध्य विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन न्यायालय से वीडियों कान्फ्रेंसिंग द्वारा किया गया है।
शिविर के माध्यम से बंदियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग करना, साफ सफाई का ध्यान रखना, बैरक एंव कपडों की नियमित सफाई करना, नियमित रूप से सेनेटाइज कराना, थर्मल स्क्रीनिंग कराना आदि विषयों सतर्कता बरतने एवं उनके विधिक अधिकारों व कर्तव्यों के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर में विपिन मिश्र, अधीक्षक, सत्य प्रकाश, जेलर, एके सिंह जेलर आदि उपस्तिथ रहे।