Greater Noida: किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा

Greater Noida: किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा

Greater Noida: किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा

Tricity Today | किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा

किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले पदाधिकारियों ने बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। किसानों ने सभी समस्याओं के निराकरण की मांग की। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन किया। 

किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से प्रभावित 40 गांवों को नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार गाजियाबाद की तर्ज पर बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, रोजगार के बदले पांच लाख पुनर्वास भत्ता तथा सर्विस रोड, अंडरपास एवं टोल टैक्स फ्री की सुविधाएं दी जाएं। 

कोरोना महामारी के चलते ज्ञापन देने में नियमों का पालन किया गया है। सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि सभी मांगों को लेकर दादरी के बील अकबरपुर में आंदोलन चलाया गया था। वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी वार्ता हुई थी। जिन्होंने वादों को पूरा करने का भरोसा दिया था। लेकिन अभी तक यह वादे पूरे नहीं हो पाए हैं। ज्ञापन देने वालों में आरडी शर्मा, पप्पू राणा, भंवर सिंह नागर, विशंभर भाटी, तेजवीर शर्मा व सुशील नागर मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.