ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो में पेश की गई 1.2 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज बाजार में उतरी, कार में ये खूबियां हैं

ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो में पेश की गई 1.2 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज बाजार में उतरी, कार में ये खूबियां हैं

ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो में पेश की गई 1.2 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज बाजार में उतरी, कार में ये खूबियां हैं

Google Image | एसयूवी एएमजी जीएलई-53 4मैटिक प्लस कूपे

लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी Mercedes Benz ने भारत में बुधवार को अपनी नई मध्यम आकार वाली एसयूवी एएमजी जीएलई-53 4मैटिक प्लस कूपे बाजार में उतारी है। इसकी देश भर में एक्स शोरूम कीमत 1.2 करोड़ रुपये है। कम्पनी ने यह कार इसी साल ग्रेटर नोएडा Indian Auto Expo में पेश की थी। कंपनी ने इस वाहन को इस साल फरवरी में ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। यह भारत में एएमजी 53 सीरिज का पहला मॉडल है। यह एएमजी 43 कूपे का स्थान लेने वाला है।

कंपनी ने कहा कि नया जीएलई 300डी, 400डी, 450 और एएमजी जीएलई 53 कूपे संस्करणों में उपलब्ध है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) संतोष अय्यर ने कहा, ''हम आगामी त्योहारी मौसम को लेकर कुछ सतर्कता के साथ आशावादी हैं। महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है और अभी भी हम इससे बाहर नहीं हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों में हम (बिक्री) स्थिति में कुछ सुधार लाने सक्षम हुए हैं और महामारी का प्रारंभिक प्रभाव दूर हो रहा है।

उन्होंने कहा कि कंपनी कोविड-19 महामारी से पहले के स्तर के लगभग 60 प्रतिशत के बराबर बिक्री प्राप्त कर चुकी है। ''इससे बाद हम आगे ही बढ़ेंगे। त्यौहारी मौसम के दौरान यह हमारा पहला कदम होगा जिसे में हासिल करना चाहते हैं और हमें इसकी प्रतीक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि 'श्राद्ध का समय निकल चुका है। यह 16 सितंबर को समाप्त हो चुका है। ''यदि चीजें यहां से सही दिशा में आगे बढ़ती हैं तो अक्टूबर पहला महीना होगा जब कंपनी पिछले साल के स्तर के समान बिकी कारोबार कर सकेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.