ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो में पेश की गई मर्सडीज बेंज की एसयूवी मंगलवार से बुक होगी, जानिए इस कार की खूबियां

ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो में पेश की गई मर्सडीज बेंज की एसयूवी मंगलवार से बुक होगी, जानिए इस कार की खूबियां

ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो में पेश की गई मर्सडीज बेंज की एसयूवी मंगलवार से बुक होगी, जानिए इस कार की खूबियां

Google Image | एमजी जीएलई 53 4-मैटिक प्लस कूपे

इस साल ग्रेटर नोएडा में हुए Indian Auto Expo 2020 में पेश की गई मर्सिडीज बेंज की नई एसयूवी कार भारतीय बाजार में आ गई है।  इस कार के लिए मंगलवार से बुकिंग शुरू हो रही है। लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी Mercedes Benz अपनी मध्यम आकार की एसयूवी 'एमजी जीएलई 53 4-मैटिक प्लस कूपे' की बुकिंग मंगलवार से शुरू करेगी। 

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एएमजी-53 श्रृंखला की भारतीय बाजार में पेश होने वाली यह पहली कार है। कंपनी इसे 23 सितंबर को पेश करेगी। कंपनी ने कहा कि मर्सडीज एमजी जीएलई 53 4मैटिक प्लस कूपे की बुकिंग आठ सितंबर से शुरू होगी। कंपनी ने फरवरी में ग्रेटर नोएडा में 2020 के ऑटो शो में इसकी झलक दिखायी थी।

GLE450 एक 270kW/500Nm 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो इनलाइन छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से प्रेरित है। जो मर्सिडीज-बेंज के EQ Boost 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम द्वारा पूरक है। इसका एकीकृत स्टार्टर-जनरेटर त्वरण के तहत 16kW / 250Nm का विद्युतीय बढ़ावा प्रदान करता है।

AMG GLE53, GLE450 के पॉवरट्रेन के 320kW / 520Nm संस्करण द्वारा संचालित है, जबकि AMG GLE63 S एक ही EQ Boost तकनीक के साथ 450kW / 850Nm 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 से लैस है। 

बीएमडब्लू एक्स 6 प्रतिद्वंद्वी के सभी वेरिएंट को नौ-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और मर्सिडीज-बेंज के 4 मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से जोड़ा गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.