नोएडा में मेट्रो स्टेशन की पार्किंग सस्ती होगी, सड़क पर पार्किंग अब बहुत महंगी पड़ेगी, जानिए ऋतु महेश्वरी ने दिया क्या आदेश

नोएडा में मेट्रो स्टेशन की पार्किंग सस्ती होगी, सड़क पर पार्किंग अब बहुत महंगी पड़ेगी, जानिए ऋतु महेश्वरी ने दिया क्या आदेश

नोएडा में मेट्रो स्टेशन की पार्किंग सस्ती होगी, सड़क पर पार्किंग अब बहुत महंगी पड़ेगी, जानिए ऋतु महेश्वरी ने दिया क्या आदेश

Google Image | नोएडा में मेट्रो स्टेशन की पार्किंग और सीईओ ऋतु महेश्वरी

बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन की पार्किंग सस्ती करने का आदेश gangaअब यहां दिल्ली की मेट्रो पार्किंग के बराबर शुल्क लागू होगाgangaशहर में सड़कों पर खड़े अवैध वाहनों को जप्त किए जाएंगे gangaसड़कों पर पार्किंग में जरूरत से ज्यादा वाहन खड़े नहीं होंगेgangaसीईओ ऋतु महेश्वरी ने सोमवार को शहर का भ्रमण किया

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सस्ती करने का आदेश दिया है। सीईओ ने कहा, दिल्ली की दरों को ही नोएडा में भी लागू किया जाए। इसकी शुरुआत सबसे पहले व्यस्ततम मेट्रो स्टेशन बोटैनिकल गार्डन से होगी। दूसरी ओर ऋतु महेश्वरी ने आदेश दिया है कि सड़कों पर वैध और अवैध रूप से चल रही पार्किंग खत्म की जाए। जिससे शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर रहे। इतना ही नहीं सड़कों पर पार्किंग के दाम बढ़ाए जाएंगे। अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा। ऐसे वाहनों पर जुर्माना लगेगा। सीईओ ने पुलिस के साथ मिलकर अगले एक महीने शहर में अभियान छेड़ने का आदेश दिया है।

नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने सोमवार को सेक्टर-38ए में बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर-1 और 5 में पार्क के नीचे बनी पार्किंग का निरीक्षण किया। इन तीनों जगह पार्किंग शुरू हो गई हैं, लेकिन काफी कम संख्या में वाहन खड़े हो रहे हैं। सीईओ ने आदेश दिया कि बॉटनिकल गार्डन की पार्किंग का शुल्क दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( डीएमआरसी) के मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के बराबर रखा जाए। जिसका फायदा लोगों को मिल सके। 

काम नहीं कर रही कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया
सेक्टर-5 की पार्किंग में उद्यान विभाग का काम बचा है। सीईओ ने उद्यान विभाग के उपनिदेशक महेंद्र प्रकाश को फटकार लगाते हुए संबंधित कंपनी को ब्लैकलिस्ट जारी करने के निर्देश दिए। सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन और सेक्टर-5 पार्किंग का शुभारंभ मार्च में हो गया था। सेक्टर-1 पार्किंग का शुभारंभ इसी महीने 1 जुलाई को हुआ था। तीनों जगह करीब 8300 वाहन खड़े हो सकेंगे। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद अभी भी सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी कम है। ऐसे में इन पार्किंग में काफी संख्या में वाहन आ रहे हैं। इस स्थिति को देखने के लिए नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने पार्किंग का निरीक्षण किया। कुछ कमियां मिलने पर सीईओ ने सुधार करने के निर्देश दिए हैं। 

बॉटनिकल गार्डन पर पार्किंग का शुल्क ज्यादा है
सीईओ को सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन की पार्किंग का शुल्क अधिक मिला। इस पर उन्होंने डीएमआरसी के पार्किंग शुल्क को लागू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा व्यावसायिक दुकानों को जल्द क्रियाशील करने के लिए कहा है। इस पार्किंग में ऊपरी तल पर कैफेटेरिया और शॉपिंग कॉम्पलेक्स आदि की भी सुविधा मिलेगी। सेक्टर-5 पार्किंग में उद्यान से संबंधित कामकाज का जिम्मा संभाल रही कंपनी का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। इस पर सीईओ ने संबंधित कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

सड़कों पर कम करें वाहन पार्किंग, पुलिस के साथ अभियान चलेगा
निरीक्षण के दौरान सीईओ ने आदेश दिया कि वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए सड़कों पर वाहनों की पार्किंग कम की जाए। सभी वाहन प्राधिकरण की ओर से तय पार्किंग में ही खड़े हो। एक महीने पुलिस के साथ ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलेगा। सेक्टर-1 और 5 में पार्किंग होने के बावजूद सोमवार को पार्किंग के आसपास ही सड़कों पर वाहन खड़े थे। प्राधिकरण ने अभियान चलवाकर ऐसे वाहनों को क्रेन के जरिए उठवाया। अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 50 से अधिक वाहनों को उठाया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.