जिम्स में सुविधाएं देखकर खुश हुए मंत्री, डॉ. राकेश गुप्ता को मिली प्रशंसा

जिम्स में सुविधाएं देखकर खुश हुए मंत्री, डॉ. राकेश गुप्ता को मिली प्रशंसा

जिम्स में सुविधाएं देखकर खुश हुए मंत्री, डॉ. राकेश गुप्ता को मिली प्रशंसा

Tricity Today | राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान का दौरा

शनिवार को उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह और दादरी के विधायक तेजपाल नागर के साथ राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान का दौरा किया।

महेश चन्द्र गुप्ता ने धीरेन्द्र सिंह, तेजपाल नागर और जिम्स के निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता के साथ बैठक की। डॉ. राकेश गुप्ता ने मंत्री को जानकारी दी कि 1 मई 2019 को एमसीआई से अनुमति मिलने के बाद 1 अगस्त 2019 से 100 एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। नवम्बर में एमसीआई ने प्रथम नवीनीकरण के लिए निरीक्षण कर लिया है।

संस्थान को एमसीआई ने एमडी और एमएस के समकक्ष राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड से डीएनबी पाठयक्रम की अनुमति मिल चुकी है। जिसकी शुरूआत जून 2020 से हो जायेगी। मरीजों को पीपीपी माॅडल पर सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किया जा रहा है। विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि निदेशक राकेश गुप्ता की मेहनत और कोशिशों की बदौलत आज यह संस्थान सफलता की नई इबारत लिख रहा है। इस संस्थान से हजारों गरीब लोगों को लगभग निःशुल्क ईलाज मिल रहा है। प्राइवेट अस्पताल इसी ईलाज का गरीब मरीजों से हजारों रुपये का बिल बनाकर लूट लेते हैं।  

विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि संस्थान में सुविधा सम्पन्न लोगों के लिए प्राईवेट वार्ड की स्थापना की गयी है। जिसका लोकार्पण कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने दिसम्बर 2019 में किया था। महेश चन्द्र गुप्ता ने प्रशासनिक भवन परिसर में वृक्षारोपण करने के बाद संस्थान परिसर में भ्रमण किया। मंत्री ने मरीजों और क्षेत्र की जनता को बाजार मूल्य से सस्ती दरों पर दवाई देने के लिए अमृत फार्मेसी का लोकार्पण किया। मंत्री ने अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये और संस्थान के बारे में फीडबैक लिया। 

संकाय सदस्यों को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि ब्रिगेडियर गुप्ता के आने के बाद संस्थान में पहले से काफी विकास हुआ है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.