डीएसएसएसबी के सैकड़ों परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा,  सेंटर कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

डीएसएसएसबी के सैकड़ों परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा, सेंटर कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

डीएसएसएसबी के सैकड़ों परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा,  सेंटर कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

Tricity Today | सेंटर कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड डीएसएसएसबी की परीक्षा का एलडीसी की लिखित परीक्षा का रविवार को आयोजन किया गया। नोएडा के सेक्टर-62 स्थित आइओएन डिजीटल जोन कंपनी को भी एग्जाम सेंटर बनाया गया था। परीक्षार्थियों ने परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर में एंट्र्री न देने के आरोप लगाए है। इस मामले की शिकायत परीक्षार्थियोंं ने सेक्टर-58 पुलिस से की है। साथ ही प्रधानमंत्री से भी शिकायत करने की बात उन्होंने कही है।

दिल्ली के नरेला निवासी परीक्षार्थी आलोक दीप ने बताया कि आईओएन डिजीटल जोन कंपनी में रविवार को परीक्षा हुई है। परीक्षा के दौरान छात्रों की एंट्री 7 से 8 बजे तक डीएसएसएसबी की तरफ  से निर्धारित की गई थी। साथ ही यह परीक्षा 8:30 बजे से 10:30 बजे तक हुई है। उन्होंने बताया कि सुबह से ही एग्जाम सेंटर भीड़ जुटने शुरू हो गई थी। 

उन्होंने बताया कि कंपनी में एंट्री के लिए एक ही गेट बनाया हुआ था, वह भी संकरा। जिसकी वजह से लंबी-लंबी लाइन गेट पर लग गई। उन्होंंने बताया कि भीड़ की वजह से सैकड़ों परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिल पाई। यहां 8 बजे गेट बंद कर दिया गया, जबकि गेट पर 8 बजे से पहले ही काफी परीक्षार्थी लाइन में खड़े हुए थे। सैकड़ों परीक्षार्थी एग्जाम देने से वंचित रह गए है। 

आलोक दीप ने बताया कि उन्होंने बताया कि जब सभी परीक्षार्थी टाइम से पहले बाहर मौजूद थे तो उन्हें एंट्री क्योंं नहीं दी गई। परीक्षार्थियों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें 8 बजे तक एंट्री करने निर्देश मिले थे। जिसके चलते गेट बंद कर दिया गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.