Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थानाक्षेत्र के गांव रोजा याकूबपुर में चोरों ने मोबाइल शॉप के ताले और शटर तोड़कर लाखों रुपए की चोरी कर ली। घटना का पता पीड़ित को दुकान पहुंचने पर लगा। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांव रोजा याकूबपुर में प्रमोद कुमार किराए का मकान लेकर रहते हैं। वह मूल रूप से झांसी के रहने वाले हैं और यूनिक कम्युनिकेशन के नाम से अपनी मोबाइल शॉप चलाते हैं। उन्होंने बताया कि 9 जून को सुबह के समय वह अपनी दुकान पर पहुंचे। लेकिन शटर और ताले टूटे पड़े थे। चोरों ने मोबाइल शॉप को खंगालकर रख दिया। चोरों ने मोबाइल शॉप में रखे नए और रिपेयर के लिए आए ग्राहकों के मोबाइल और कीमती सामान चोरी कर लिए। इनमें एक ग्राहक का लगभग 1.25 लाख की कीमत का आईफोन भी था। चोर लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का सामान लेकर गए हैं।
चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उनकी दुकान के पास सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। लेकिन लॉकडाउन होने के कारण सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। इसके चलते चोर सीसीटीवी में कैद नहीं हो पाए। उसकी सूचना के कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लिखित शिकायत देने की कहकर लौट गई। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।