Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
भारत सरकार ने चीन के टिकटोक और यूसी ब्राउजर समेत 59 बड़े मोबाइल एप्लीकेशन भारत में प्रतिबंधित कर दिए हैं। इन मोबाइल ऐप से भारतीय रक्षा, सुरक्षा, एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द्र को खतरा उत्पन्न हो सकता है। केंद्र सरकार की विभिन्न इंटेलिजेंस एजेंसी, गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की सिफारिशों पर सरकार ने यह फैसला लिया है। चीन के साथ लगातार बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर भारत सरकार नहीं चाहती कि चीन किसी भी एप्लीकेशन के जरिए भारतीय जनमानस में कोई भी दुष्प्रचार कर पाए। लिहाजा, सरकार ने चीन के टिकटोक और यूसी ब्राउजर समेत 59 एप्लिकेशन पर पाबंदी लगा दी है। अगर आपके मोबाइल में भी इनमें से कोई एप्लीकेशन है तो उसे तत्काल अनइनस्टॉल कर देना चाहिए।
अरबों-खरबों का निवेश डूबने के कगार पर
इन मोबाइल एप्लीकेशन में चीनी कंपनियों का अरबों-खरबों रुपए का निवेश हुआ है। यूसी ब्राउज़र और टिक टॉक जैसी कंपनियों के भारत के कई शहरों में दफ्तर हैं। जिनमें सैकड़ों और हजारों की संख्या में लोग काम कर रहे हैं। सरकार के इस फैसले से एक ही झटके में चीन की इन बड़ी कंपनियों के अरबों-खरबों रुपए डूबने के कगार पर पहुंच गए हैं। हालांकि, बड़ी संख्या में भारतीय इंजीनियर, प्रबंधक और दूसरे पेशेवरों की नौकरियां दांव पर लग गई हैं, लेकिन सरकार हालात को संभालने के लिए उपाय जरूर करेगी।