मदर डेयरी ने नोएडा में बनाये 23 मिल्क बूथ, देखिए सूची

मदर डेयरी ने नोएडा में बनाये 23 मिल्क बूथ, देखिए सूची

मदर डेयरी ने नोएडा में बनाये 23 मिल्क बूथ, देखिए सूची

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पारस के बाद अब नोएडा में लोगों को दूध की कमी ना हो इसके लिए एक खास प्रबंध किया है। नोएडा के मदर डेयरी ने कियोस्क बनाए है। जहां पर नोएडा के वासियों को दूध मिलेगा।

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि उपभोक्ताओं की सेवा करने के लिए हमने खरीद नेटवर्क को सुचारू किया है। मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है। करीब 850 दूध बूथों का नेटवर्क संचालित करती है। 

उन्होंने बताया कि नोएडा में 23 स्थानों मदर डेयरी के मिल्क बूथ बनाए गये है। जो आम्रपाली जोडिएक सेक्टर 120, महागुन मार्डन सेक्टर 78, आम्रपाली सिलिकान सिटी सेक्टर 76, आम्रपाली प्लैटिनम सेक्टर 119, आम्रपाली सफायर सेक्टर 45, आम्रपाली प्रिंसली सेक्टर 76, 1 एवेन्यू गौर सिटी वन ग्रेटर नोएडा वेस्ट, अंतरिक्ष गोल्फ व्यू टू सेक्टर 78, हाइडे पार्क सेक्टर 78, धवलगिरी अपार्टमेंट सेक्टर 11, जेएम आरकेड सेक्टर 76, अरिहंत गार्डेन ग्रेटर नोएडा, लोटस बुल्वयार्ड सेक्टर 100, एग्जोटिका फेरस्को सेक्टर 137ए, समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू, ग्रेटर नोएडा, एटीएस पैराडाइज अपार्टमेंट ग्रेटर नोएडा, पीआइ 3 आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा, एक्जॉटिका ड्रीम वेले अपार्टमेंट सेक्टर 16 ग्रेटर नोएडा, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल सेक्टर 30, नोएडा, आरडब्ल्यूए सेक्टर 135, आवासीय कल्याणकारी संघ, सेक्टर 2, गार्ड रूम नोएडा, 14वां एवेन्यू गौर सिटी, मैक्स रॉयल इलाका शामिल है। गौरतलब है कि इससे पहले गेे्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा में पारस मिल्क बूथ चल रहा है। 
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.