गाजियाबाद: हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सीएम निवास तक पदयात्रा करेगें नरसिंम्हानंद महाराज

गाजियाबाद: हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सीएम निवास तक पदयात्रा करेगें नरसिंम्हानंद महाराज

गाजियाबाद: हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सीएम निवास तक पदयात्रा करेगें नरसिंम्हानंद महाराज

Tricity Today | गाजियाबाद स्थित प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते पदाधिकारी

अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती सनातन वैदिक राष्ट्र की मांग को लेकर शिवशक्ति धाम डासना से मुख्यमंत्री आवास तक कि पदयात्रा करेंगे। यह घोषणा नरसिंहानन्द शिवशक्ति धाम डासना से सोमवार को आयोजित ऑनलाइन प्रेसवार्ता के दौरान की। 

उन्होंने बताया कि वो 1 सितम्बर 2020 से शिवशक्ति धाम डासना से सनातन वैदिक राष्ट्र की मांग को लेकर महंत योगी आदित्यनाथ के आवास तक पदयात्रा करेंगे। अपनी पदयात्रा के उद्देश्य के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आज भारतवर्ष में हिन्दुओ की स्थिति दयनीय हो चुकी है। आज शायद की कोई दिन ऐसा जाता हो, जब देश के किसी कोने में मुसलमानों के हाथों हिन्दुओ का कत्ल न होता हो और लव जिहाद में हमारी कई बेटियां बर्बाद हो रही है। 

आज हिन्दुओ की आवाज उठाने वाला कोई संगठन नहीं है, कोई धर्मगुरु, नेता नहीं है। इसीलिये आज हिन्दू को कहीं कोई न्याय नहीं मिलता। हिंदुओं कह जनसंख्या लगातार घट रही है। ऐसा चला तो वह दिन दूर नहीं जब यह देश एक बार फिर इस्लामिक गुलामी में चला जायेगा। इसे रोकने के लिए बहुत जल्दी एक सनातन वैदिक राष्ट्र बनाना ही पड़ेगा। इस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ केवल एक राजनेता नहीं है बल्कि हिन्दुओ के धर्मगुरु भी है। उनसे मिलकर हिन्दुओं की पीड़ा उन तक पहुँचाने के लिये ही यह पदयात्रा की जा रही है। पदयात्रा में उनके साथ यति सत्यदेवानंद सरस्वती, यति सेवानन्द सरस्वती तथा अन्य सन्यासी सम्मिलित होंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.