नोएडा में 700 करोड़ रुपये से नया गोल्फ कोर्स बनेगा, शहर की सबसे बड़ी संस्था ने विरोध जताया, यह फार्मूला दिया

नोएडा में 700 करोड़ रुपये से नया गोल्फ कोर्स बनेगा, शहर की सबसे बड़ी संस्था ने विरोध जताया, यह फार्मूला दिया

नोएडा में 700 करोड़ रुपये से नया गोल्फ कोर्स बनेगा, शहर की सबसे बड़ी संस्था ने विरोध जताया, यह फार्मूला दिया

Tricity Today | Noida Gate

नोएडा प्राधिकरण करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से शहर के सेक्टर 151-ए में गोल्फ कोर्स बनाने की तैयारी कर रहा है। इस परियोजना के विरोध में शहर की सबसे बड़ी संस्था खड़ी हो गई है। नोएडा इंटरप्रिन्योर एसोसिएशन (एनईए) के अध्यक्ष विपिन मलहन ने कहा, सेक्टर 38-ए में पहले से एक गोल्फ क्लब चल रहा है। कई प्राइवेट बिल्डरों जैसे जेपी ने भी गोल्फ खेलने वाले के लिए गोल्फ कोर्स बनाए हैं। मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं। ऐसे में हमें नही लगता है कि सेक्टर 151-ए में गोल्फ कोर्स बनाने की कोई आवश्यकता है।

विपिन मलहन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, सेक्टर 151-ए में गोल्फ कोर्स के स्थान पर उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के लिए एक कमरे के फ्लैट की योजना लाई जाए। जिससे यहां के उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों को अपना आशियाना मिल सके। शहर के मध्यम और गरीब तबके के लोगों का भला हो सके। क्योंकि विगत 30 वर्षों से श्रमिकों के रहने के लिए विकास प्राधिकरण ने कोई व्यवस्था नहीं की है।

विपिन मलहन ने कहा, साथ ही हमारा अनुरोध है कि कुछ क्षेत्र में छोटे औद्यौगिक भूखंडों (450 वर्ग मीटर से 800 वर्ग मीटर तक) की योजना लाई जाए ताकि रोजगार के अवसर बढ़ें। साथ-साथ प्रदेश के राजस्व में भी वृद्धि हो सके। गोल्फ कोर्स से क्या फायदा होगा? वहां केवल बड़े लोग गोल्फ खेलने जाएंगे। यह एक औद्योगिक शहर है। इसे पहले बिल्डरों ने हाईराइज रेजिडेंशियल कॉलोनी बना दिया। अब एक के बाद एक गोल्फ कोर्स बनाकर कुछ हालिस नहीं होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.