Google Image | NEET 2020 exam
NEET 2020 Answer key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 13 सितंबर को आयोजित की गई मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट NEET 2020 के आधिकारिक आंसर की इसी सप्ताह जारी कर सकती है। अभ्यर्थी आंसर की एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर देख सकेंगे। परीक्षा परिणाम इस माह के आखिर तक आने की संभावना है। सिर्फ परीक्षा एजेंसी ntaneet.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए आंसर की को ही वैध माना जाएगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने NEET 2020 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि NEET 2020 प्रवेश परीक्षा में 85 से 90 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के बीच परीक्षाएं आयोजित करना काफी चुनौतीपूर्ण था। पर सामूहिक प्रयास से हम इस परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करने में सफल रहे हैं।
परीक्षाओं में सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया था और परीक्षा केंद्रों की संख्या 2846 से बढ़ाकर 3843 कर दी गई थी। परीक्षा में कोविड-19 से बचाव के सभी सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया गया था। आधिकारिक आंसर की डाउनलोड करने के साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आंसर की में विसंगति होने पर आपत्ति दर्ज करने के लिए भी समय निर्धारित कर देगी।
NEET 202 परीक्षा के लिए करीब 16 लाख का अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 2019 की नीट परीक्षा में राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ऑल इंडिया में पहले रैंक पर थे। नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल किया था। दिल्ली के भाविक बंसल ऑल इंडिया में दूसरे रैंक पर रहे थे।