नेफोवा ने 118 जरूरतमंद मजदूरों को बांटा सूखा राशन, काॅल आते ही मदद के लिए तैयार नेफोवा

नेफोवा ने 118 जरूरतमंद मजदूरों को बांटा सूखा राशन, काॅल आते ही मदद के लिए तैयार नेफोवा

नेफोवा ने 118 जरूरतमंद मजदूरों को बांटा सूखा राशन, काॅल आते ही मदद के लिए तैयार नेफोवा

Tricity Today | नेफोवा ने 118 जरूरतमंद मजदूरों को बांटा सूखा राशन

नेफोवा लगातार जरूरतमंद लोगों को खाना बांट रही है। गुरूवार को नेफोवा ने 118 मजदूरों को 10 दिन का सूखा राशन  दिया। जो नेफोवा के सदस्यों ने ऐमनाबाद, सूरजपुर, छाजारशी, तिगड़ी और सेक्टर-1 हनुमान मंदिर पर किया गया है। कोरोना लॉकडाउन के दौरान नेफोवा ने अब तक 2200 से ज्यादा जरुरतमंद परिवारों को कच्चा राशन पहुंचाया है। 

इसी के साथ एक्सप्रेस वे स्थित सुपरटेक अप-कंट्री के किचन से आज 80 लोगों को भोजन कराया गया। यह किचन 28 दिन से लगातर चल रहा है। जिसमें रोजाना 80-100 लोगों को खाना खिलाया जाता है। 

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि नोएडा के मामूरा क्षेत्र से कई मजदूर अपने गांव को पलायन कर रहे। उस सभी को बिसरख पुलिस के मदद से हनुमान मंदिर के पास रोका। उन सभी को लॉकडाउन ना तोड़ने और पलायन ना करने को समझाया। सभी परेशान दिख रहे थे। किसी ने कहा खेत की फसल काटनी है, तो किसी का बच्चा गांव में बीमार है, कुछ ने तो यह भी कहा कि हमें सेंटर में बंद कर दो - कम से कम दो वख्त का खाना तो आराम से मिलेगा। 

उन सभी 20 मजदूरों को 8 दिन का कच्चा राशन दे कर वापस भेजा। इसके अलावा छाजारशी, तिगड़ी, ऐमनाबाद और सूरजपुर में भी जरुरतमंदो को राहत सामग्री दिया। आज दिए गए राहत सामग्री के पैकेट में आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, मसाले, सब्जियाँ और साबुन दिया गया। आज बाँटने वाली टीम में अभिषेक कुमार और राहुल गर्ग शामिल रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.