Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
दादरी स्थित इनलैंड कंटेनर डिपो से बांग्लादेश के लिए नई मालगाड़ी सेवा बुधवार को शुरू हुई। इस मालगाड़ी से 100 ट्रैक्टरों का निर्यात बांग्लादेश को किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि यह मालगाड़ी बुधवार दोपहर 1:10 बजे दादरी कंटेनर डिपो से रवाना हुई जो बांग्लादेश के बेनापोल तक जाएगी।
उन्होंने बताया कि 25 वैगन वाली इस मालगाड़ी में न्यू हॉलैंड कंपनी के 100 ट्रैक्टर बांग्लादेश को निर्यात किए जा रहे हैं। इस मालगाड़ी से मंडल को 17,68,150 रुपये की आय हुई है। सिंह ने बताया कि प्रयागराज मंडल से चालू की गयी इस मालगाड़ी सेवा पर ट्वीट करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार है, जब इनलैंड कंटेनर डिपो दादरी से बांग्लादेश के लिए ट्रैक्टर निर्यात किए जा रहे हैं। यह न सिर्फ भारतीय रेलवे बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।