नई तकनीक से सड़कों के गड्ढे भरेगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

नई तकनीक से सड़कों के गड्ढे भरेगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

नई तकनीक से सड़कों के गड्ढे भरेगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

Tricity Today | नई तकनीक से सड़कों के गड्ढे भरेगा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सड़कों के गड्ढे भरने के लिए नई तकनीक का सहारा लेगा। मंगलवार को इनफ्रेड रिसाइकिलिंग टेक्नोलॉजी का प्रस्तुतीकरण अफसरों के सामने किया गया। 

मंगलवार को संबंधित कंपनी ने इसका प्रस्तुतीकरण सिटी पार्क के सामने 105 मीटर चौड़ी सड़क पर किया गया। इसमें सड़कों के गड्ढे भरने के लिए आवश्यक सामग्री को वैन के अन्दर रखकर मौके पर ले जाते हैं। सड़क के क्षतिग्रस्त भाग को गर्म करके आवश्यकता अनुसार नये मैटेरियल को भरकर सड़क दुरुस्त की जाती है।

सड़क मरम्मत करने के 15-20 मिनट बाद आम जन के इस्तेमाल के लिए खोल दी जाती है। जिससे सडक पर ट्रैफिक को कम समय के लिये रोकना पड़ता है। इस तकनीक से बरसात के मौसम में भी बिना रुकावट के कार्य कराया जा सकता है। इस मौके पर महाप्रबन्धक पीके कौशिक भी मौजूद रहे। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.